Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS: गड्‌ढे में गिरकर घायल हुए हाथी के शावक की मौत, 15 दिनों से चल रहा था इलाज

जशपुर। जिले में एक हाथी के शावक की मौत हो गई है। वह 15 दिन पहले गड्‌ढे में गिरकर घायल हो गया था। बताया गया कि उसके 2 पैरों ने काम करना बिल्कुल बंद कर दिया था। जिसके बाद से उसका इलाज चल रहा था। आखिरकार सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।

कुनकुरी के जंगल में यह शावक 15 दिन पहले घायल अवस्था में मिला था। घायल शावक को कांसाबेल नर्सरी में शिफ्ट किया गया था। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने इस घायल हाथी का लगातार उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार इस हाथी के शवक के पिछले पैर काम नहीं कर रहे थे। शावक के पिछले दोनों पैर पैरालिसिस हो चुके थे। आखिरकार उसकी मौत हो गई है। अब मंगलवार को शावक का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Share This: