Trending Nowशहर एवं राज्य

BOYCOTT PATHAN : दीपिका पादुकोण की फोटो शेयर कर CBI के पूर्व निदेशक बोले- पता नहीं कैसा पति है रणवीर, लोग करने लगे ट्रोल

BOYCOTT PATHAN: By sharing Deepika Padukone’s photo, former CBI director said – don’t know what kind of husband Ranveer is, people started trolling

पठान। फिल्म को लेकर तरह के विवाद खड़े किये जा रहे हैं। इस फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बिकिनी सीन पर कुछ लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस बीच सीबीआई के पूर्व निदेशक एम नागेश्वर राव ने दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह पर एक ट्वीट किया। जिस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है।

एम नागेश्वर राव ने किया ऐसा ट्वीट

सीबीआई के पूर्व निदेशक एम नागेश्वर राव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”किस तरह के पति होते हैं, जो थोड़े से पैसों के लिए अपने पत्नी का समाज में उत्पीड़न कराते हैं और ऐसी चीज़ों की इजाजत देते हैं?” इसके उन्होंने लिखा कि Just asking !

फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने कसा तंज

फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने पूर्व सीबीआई अफसर द्वारा किए गए ट्वीट पर कहा कि सीबीआई के पूर्व निदेशक की काबिलियत को मानना पड़ेगा। सेवा में रहते हुए जो इन्वेस्टिगेशन नहीं कर पाए, अब रिटायरमेंट के बाद बाकायदा जूम करके अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। नमन है इन्हें।

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: