BOLLYWOOD UPDATE : फिल्म और टीवी के मशहूर अभिनेता मुकुल देव का निधन, 54 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

BOLLYWOOD UPDATE: Famous film and TV actor Mukul Dev passed away, breathed his last at the age of 54
दिल्ली। फिल्मों और टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता मुकुल देव का बीती रात निधन हो गया। 54 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। मुकुल के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।
मुकुल देव के निधन की खबर को एक्टर विंदू दारा सिंह ने बताया कि मुकुल देव पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बीमारी के चलते मुकुल ने अपनी आखिरी सांस ली।
विंदू दारा सिंह ने कहा,
“मुकुल अब खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। अपने माता-पिता के निधन के बाद से मुकुल काफी टूट गए थे। वो किसी से मिलना-जुलना भी छोड़ चुके थे। उनका स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा था। मुकुल एक बेहतरीन इंसान थे और हम सभी उन्हें हमेशा याद करेंगे।”
मुकुल देव का अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे दिल्ली में किया जाएगा। उनके भाई और एक्टर राहुल देव ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए उनके निधन की जानकारी दी।
मुकुल के निधन की खबर से अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल भी बेहद दुखी हैं। उन्होंने मुकुल के साथ अपनी यादों को साझा किया और बताया कि मुकुल ने कभी अपनी बीमारी के बारे में किसी से कुछ नहीं कहा। दीपशिखा ने इमोशनल होते हुए कहा,
“सुबह जब ये खबर मिली, मैं तभी से उनके नंबर पर कॉल कर रही हूं कि शायद वो फोन उठाएं।”
मुकुल देव ने 1996 में टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्मों में उनकी शुरुआत 1996 की फिल्म ‘दस्तक’ से हुई थी, जिसमें उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ काम किया था। इसके बाद ‘कोहराम’, ‘किला’, ‘वजूद’, ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ जैसी कई फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया।
मुकुल ने हिंदी और पंजाबी फिल्मों के अलावा बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। उन्हें फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ में बेहतरीन अभिनय के लिए 7वें अमरीश पुरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
उनके निधन से सिनेमा जगत में गहरा शोक है और फैंस अपने चहेते अभिनेता को नम आंखों से याद कर रहे हैं।