Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

BOLLYWOOD NEWS : येलो पर्पल ड्रेस में नजर आईं कंगना, CRPF जवानों के साथ मनाया दशहरा, इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं तस्वीरें

Kangana, seen in yellow purple dress, celebrated Dussehra with CRPF jawans, shared photos on Instagram stories

डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बुधवार को सीआरपीएफ जवानों के साथ दशहरे का त्योहार मनाया। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर सीआरपीएफ जवानों के साथ दशहरे के अवसर पर शस्त्र पूजा (हथियारों की पूजा करने की हिंदू परंपरा) की तस्वीरें साझा कीं।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने तस्वीरों पर लिखा, “देश की जो रक्षा करते हैं, ईश्वर उनकी रक्षा करे।”

कंगना ने अपनी सोशल मीडिया तस्वीरों में आगे उल्लेख किया, “धर्म से आप चाहे जो भी हो, लेकिन जो कर्म से क्षत्रिय है, उन्हें विजयदशमी पे सिर्फ एक संदेश, विजयभवा। आप जीवन में हर चीज में जीत हासिल करें।”

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: