Trending Nowमनोरंजन

BOLLYWOOD NEWS : बबली एक्ट्रेस प्रीटी जिंटा ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, पति संग बताया बच्चों का नाम

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा प्रीटी जिंटा, जिन्हें बबली एक्ट्रेस के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। ट्विन्स बच्चों के जन्म से बेहद खुश प्रिटी जिंटा (Preity Zinta) और उनके पति जेन ने अपनी खुशियों को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया गया है।

प्रीटी जिंटा शादी के पांच सालों तक ‘मॉं’ नहीं बन पाई थी, लेकिन अब दोहरी खुशियों के साथ प्रीटी की इच्छा पूरी हो गई है। इसके लिए प्रीटी और उनके पति जेन ने भगवान को धन्यवाद दिया है। प्रीटी ने लिखा है कि भगवान की कृपा और आर्शीवाद से अब उनका परिवार दोनों बच्चों के आने से पूरा हो गया है।

नाम के अनुरुप ही अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से अलग पहचान बनाने वाली प्रीटी जिंटा को बबली एक्ट्रेस और डिम्पल गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। भले ही प्रीटी गिनती की फिल्मों में आई, लेकिन अपनी अदाकारी से उन्होंने हर किसी के दिल में खास जगह बना ली थी।

शादी के बाद ‘मॉं’ नहीं बन पाने पर उन्होंने 34 बच्चों को गोद ले रखा था, जिनकी बेहतर परवरिश में पति—पत्नी ने कभी किसी तरह की कमी नहीं की। अब जुड़वा बच्चों के साथ उन बच्चों का पालन—पोषण चलता रहेगा।

Share This: