Trending Nowशहर एवं राज्य

Chhattisgarh में बढ़ती बेरोजगारी पर भाजपा की प्रेस वार्ता, भूपेश सरकार पर लगाए ठगने के आरोप, बेरोजगारी पर दिए दो अलग आंकड़े

रायगढ़। राज्य में बेरोजगारी का मुद्दा मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के लिए बहुत मायने रखता है। आने वाले दिनों में भाजपा इसे लेकर राज्य सरकार की रोजगार नीति के खिलाफ जोरदार हमला बोलने वाली है।

इस बात का जिक्र जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिला भाजपा प्रवक्ता ने मीडिया को दिया।

बेरोजगारी पर चर्चा करते हुए कहा कि हर घर रोजगार और एक लाख शासकीय नौकरी का वादा करने वाली इस सरकार नें बीते साढ़े तीन सालों में मुट्ठी भर रोजगार भी नहीं दिए। पीएससी में अराजकता चरम पर है,दर्जनों सवाल ग़लत पूछे जा रहे हैं, साढ़े बारह हज़ार चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की प्रताड़ना उनके साथ बर्बरता से पेश आ रही है। भुपेश सरकार, उन्हें नौकरी दे देने का झूठ भूपेश बघेल द्वारा लगातार बोला गया है। जबकि आवाज़ उठाने पर भविष्य खराब करने, जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, किसानों को पेंशन, बुज़ुर्गों को पेंशन,महिलाओ की सुरक्षा आदि गंभीर मुद्दों पर अब शासन चुप हैं।

छत्तीसगढ़ में करीब 25 लाख युवा बेरोजगार पंजीकृत हैं, कांग्रेस 10 लाख बेरोजगारों को 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने के नाम से सत्ता में आई थी। किसे क्या दिया सब आपके सामने है। सच तो यह है कि एक भी बेरोजगार युवा को अब तक कोई भत्ता नहीं मिला है। जबकि मुखिया बड़े बड़े पोस्टर और बैनर में अपनी फोटो लगाकर 5 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का प्रचार-प्रसार किया है। वही विधान सभा में सरकार ने जवाब देते हुए महज 20 से 30 हजार लोगों को रोजगार देने की बात कही। इस तरह सरकार के द्वारा दिए गए बयानों और दावों में बड़ा अंतर दिख रहा है।

राज्य में बेरोजगारी की वजह से निराशा इतनी है कि युवा आत्महत्या कर रहे हैं, प्रदेश में 5 हजार युवाओं को नोकरी से निकाला भी गया है।

पत्रकार वार्ता में भाजपायुमो के प्रवक्ता विकास ने कहा कि राजनैतिक दुर्भावना के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र की सरकार की कई लाभकारी योजनाओ को राज्य में लागू नहीं कर रहे हैं। राज्य की काग्रेस सरकार पूरी तरह से झूठ के बुनियाद पर खड़ी है। आने वाले दिनों में हम बेरोजगारी और वादा खिलाफी के मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। इसके बाद बड़े पैमाने पर विरोध कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी करेंगे।।

Share This: