BJP का मिशन बंगाल : कल सिंगुर में हुंकार भरेंगे PM मोदी, मिलेंगी830 करोड़ की परियोजनाएं

Date:

कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को हुगली जिले के सिंगुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने व उद्घाटन के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, पीएम दोपहर में सिंगुर पहुचेंगे, जहां जनसभा से पहले वह दोपहर लगभग तीन बजे से वहां प्रशासनिक कार्यक्रम में लगभग 830 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

इसमें बुनियादी ढांचे, रेलवे और बंदरगाह से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। इस दौरान पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। जिनमें हावड़ा- आनंद बिहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस, सियालदह- बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस और संतरागाछी- तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।

बयान में कहा गया कि इन नई ट्रेनों की शुरुआत से लंबी दूरी के किफायती और विश्वसनीय रेल संपर्क में सुधार होगा। प्रशासनिक कार्यक्रम के ठीक बाद पीएम भाजपा की परिवर्तन संकल्प जनसभा को संबोधित करेंगे।

क्यों चर्चा में है सिंगुर?
मालूम हो कि कभी बंगाल की राजनीति की दिशा और दशा बदल देने वाला सिंगुर करीब दो दशकों बाद 2026 विधानसभा चुनाव से पहले पीएम की इस रैली को लेकर फिर चर्चा के केंद्र में है। उद्योग और जमीन की लड़ाई का मुद्दा जोर पकडऩे के साथ पूर्ववर्ती वाममोर्चा सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस द्वारा चलाए गए भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के कारण टाटा की नैनो कार परियोजना सिंगुर से गुजरात स्थानांतरित हो गई थी।

उस घटनाक्रम के काफी वर्षों बाद अब प्रधानमंत्री मोदी सिंगुर में जनसभा करने जा रहे हैं, जिसको लेकर राजनीतिक घमासान तेज है। भाजपा मोदी की रैली को लेकर जहां काफी उत्साहित है, वहीं तृणमूल कांग्रेस हमलावर है। माना जा रहा है कि सिंगुर की धरती से पीएम मोदी ममता सरकार व तृणमूल के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।

मालूम हो कि बहुचर्चित सिंगुर और नंदीग्राम के दोहरे आंदोलनों की बदौलत वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने बंगाल में वाममोर्चे के 34 वर्षों के लंबे शासन को समाप्त कर दिया था। इधर, अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह दो दिवसीय दौरा न केवल विकास परियोजनाओं की दृष्टि से बल्कि राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।

सिंगुर से एक दिन पहले पीएम मोदी ने शनिवार को मालदा में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेल एवं सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखीं तथा कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। पीएम ने मालदा से हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर सहित चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP MEETING : नितिन नबीन से मिले नरेश गुप्ता

BJP MEETING : Naresh Gupta met Navin नई दिल्ली। दिल्ली...

INDORE WATER CRISIS : इंदौर पानी संकट पर राहुल का हमला

INDORE WATER CRISIS : Rahul Gandhi attacks Indore's water...