महासमुंद विधानसभा के 264 बूथों के भाजपा कार्यकर्ता आज निकालेंगे कलश यात्रा, विधायक निवास पहुंचकर गंगाजल विधायक को सौंपेंगे
महासमुंद: कांग्रेस को चुनावी वादों की याद दिलाने महासमुंद विधानसभा के 264 बूथों के भाजपा कार्यकर्ता आज कलश यात्रा निकालेंगे और विधायक निवास पहुंचकर गंगाजल विधायक को सौंपेंगे। इससे पूर्व होने वाली आम सभा को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह संबोधित करेंगे।
बता दें कि जिला भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज कांग्रेस द्वारा पवित्र गंगाजल की कसम खाकर बेरोजगारों को 2500 रूपये मासिक भत्ता का वादा, महिला स्व सहायता समूहों के कर्ज माफी का वादा ,निराश्रित वृद्धावस्था पेंशन 1500 रूपये देने के वादें के साथ ही छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी का वादा याद दिलाने के लिए भाजपा द्वारा गंगा पूजन, आम सभा एवं कलश यात्रा का आयोजन पुराना तहसील कार्यालय के सामने होने जा रहा है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल होंगे । जहां विधानसभा महासमुंद क्षेत्र के 246 बूथों से गंगाजल कलश लेकर हजारों की तादाद में कार्यकर्ता सभा स्थल पहुंचेंगे। जिसके बाद स्थानीय विधायक को उस कलश को उनके निवास में जाकर भेंट किया जाएगा और चुनावी वादा याद दिलाया जाएगा।
चारों विधानसभा में चलाया जाएगा यह मुहिम
यह मुहिम चरणबद्ध रूप से जिले के चारों विधानसभा में चलाया जाएगा। महासमुंद में आयोजित आमसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे।