बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव का भूपेश सरकार पर हमला, कहा-अपराध का गढ़ बन गया है छत्तीसगढ़
धमतरी: रविवार को अपने बस्तर प्रवास से वापस लौट रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव का धमतरी में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. भाजपाइयों ने उनके स्वागत में बस्तर रोड से पीडब्लूडी रेस्ट हाउस तक बाइक रैली निकली. इसके बाद बारी बारी से उसने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ बीजेपी नेता केदार कश्यप, अजय चन्द्राकर, नारायण लाल चंदेल सहित कई नेता मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के धमतरी आगमन को लेकर भाजपाइयों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया.
प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद वह जिलो का लगातार दौरा कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं में जिस तरह से उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा है. उतने ही उत्साह से कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने में लगे है. प्रदेश में भाजपा बेहद मजबूत है. मतदान केन्द्र तक हमारी समितियां है. कर्मठ कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है.
राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए अरूण साव ने कहा कि पौने 4 साल बाद भी सरकार अपने घोषणा पत्र के एक भी वायदे पूरे नहीं कर पाई है. कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र पर जनता को विश्वास दिलाने के लिए गंगाजल लेकर कसमें खाई थी. उसके कारण राज्य में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनी. आज हर वर्ग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है. किसानों के साथ साथ माताएं ,बहनें, युवा, बुजुर्गो सहित अधिकारी कर्मचारी को धोखा मिला.
अरूण साव ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है. दिनदहाड़े प्रदेश में हत्या,बलात्कार,अपहरण की घटनाएं हो रही है. राजधानी और न्यायधानी भी सुरक्षित नहीं है. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चौपट है. आज राज्य में भू-माफिया, रेत माफिया, कोल माफिया और शराब माफियाओं का राज चल रहा है. इसलिए जनता ठगा महसूस कर रहा है. प्रदेश की जनता इस सरकार से मुक्ति चाहती है. पार्टी के हर एक कार्यकर्ता जन की आवाज बनेगी.