Trending Nowशहर एवं राज्य

बीजेपी प्रत्याशी हमले में घायल, सिर से निकल रहा खून

गुजरात। गुजरात में एक तरफ आज पहले चरण का मतदान है तो वहीं इससे पहले बीजेपी के विधानसभा प्रत्याशी पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले में उम्मीदवार के सिर पर गंभीर चोट लगी है. घायल होने पर उनके सिर से काफी खून भी बहा है. इस घटना के बाद भाजपा कैंडिडेट के समर्थकों ने पुलिस थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया है. वारदात नवसारी जिले की वांसदा विधानसभा से प्रत्याशी पीयूष पटेल के साथ हुई है. बता दें कि गुजरात चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों पर कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. 70 महिलाएं उम्मीदवार और 339 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने 88, बसपा ने 57 और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन से 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके अलावा सपा यहां एक सीट पर निर्दलीय कैंडिडिट को समर्थन कर रही है तो बीटीपी ने भी अपने प्रत्याशी उतार रखे हैं.

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: