CG BISON HUNTING CASE : Bison hunted using electric current, forest guard suspended
बलौदाबाजार। जिले के अर्जुनी परिक्षेत्र में वन्यप्राणी गौर (बायसन) की करेंट लगाकर शिकार करने की घटना सामने आई है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर वनमंडलाधिकारी ने वनरक्षक प्रेमचंद धृतलहरे को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, बिलाड़ी परिसर के संरक्षित वन कक्ष क्रमांक 324 में 25 अक्टूबर को बायसन की करेंट लगाकर हत्या की गई थी। घटना के बाद वन विभाग ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है।
वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने बताया कि शिकार में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आसपास के सभी परिसरों में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वन्यजीव सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।
