Bilaspur Suicide Case: युवक की आत्महत्या पर बवाल, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बाद आरोपी अरेस्ट

Date:

Bilaspur Suicide Case: बिलासपुर. हिंदू संगठन से जुड़े युवक की आत्महत्या मामले (Action In Bilaspur Suicide Case) में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर विशेष समुदाय से आने वाले आरोपी द्वारा प्रताड़ना किए जाने की बात कही थी. इसके बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने कोतवाली थाने के बाहर प्रदर्शन कर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की.

आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो

दरअसल, घटना मुंगेली जिले के बामपारा की है. हिंदू संगठन से जुड़े युवक नरेश साहू ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी. आत्महत्या से पहले नरेश साहू ने एक वीडियो बनाकर जारी किया, जिसमें उसने एक मुस्लिम युवक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठनों ने पुतला दहन किया था. इस प्रदर्शन के बाद नरेश को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.

आरोपी सोहेल खान गिरफ्तार

पुलिस ने प्रकरण की विधिवत जांच की. प्रार्थी से घटनाक्रम की जानकारी के बाद उसके बताए अनुसार रिपोर्ट लिखी गई और सीसीटीवी इत्यादि साक्ष्य जुटाए गए हैं. पुलिस ने आरोपी सोहेल ख़ान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related