BILASPUR BOYFRIEND SUICIDE : प्रेमिका का न्यूड वीडियो वायरल करने के बाद युवक ने की आत्महत्या

BILASPUR BOYFRIEND SUICIDE : After making his girlfriend’s nude video viral, the young man committed suicide
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। BILASPUR BOYFRIEND SUICIDE छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 22 वर्षीय युवक संदीप पाड़े ने अपनी प्रेमिका का न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना प्रेम-संबंध, अविश्वास और प्रतिशोध की चरम परिणति को दर्शाती है, जिसने एक युवक की जान ले ली और एक युवती को गहरी मानसिक पीड़ा में डाल दिया।
कुछ महीने पुराना प्रेम संबंध बना मौत की वजह
BILASPUR BOYFRIEND SUICIDE संदीप पाड़े की मुलाकात देवनगर मोहल्ले की 21 वर्षीय युवती से कुछ महीने पहले हुई थी। दोनों के बीच धीरे-धीरे प्रेम संबंध गहरे हुए। इस दौरान संदीप ने अपनी प्रेमिका की न्यूड वीडियो चुपके से बना ली। जब युवती को इसका पता चला, तो उसने वीडियो डिलीट करने की मांग की, लेकिन संदीप ने इनकार कर दिया।
इस हरकत से नाराज़ होकर युवती ने संदीप से बातचीत बंद कर दी, जिससे युवक मानसिक तनाव में आ गया और उसे दूसरे से अफेयर होने का शक हुआ।
शक के चलते किया वीडियो वायरल
BILASPUR BOYFRIEND SUICIDE शक और गुस्से में आकर संदीप ने गुरुवार सुबह इंस्टाग्राम पर युवती का निजी वीडियो अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही युवती ने दोपहर में कोनी थाने पहुंचकर IT एक्ट के तहत युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया।
मरने से पहले मांगी आखिरी बार बात करने की इजाज़त
पुलिस ने संदीप को कॉल कर थाने बुलाया। इस दौरान संदीप ने पुलिस से अपनी प्रेमिका से एक बार बात कराने की गुहार लगाई, साथ ही धमकी दी कि अगर बात नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा। युवती ने बात करने से मना कर दिया। पुलिस को लगा कि वह सिर्फ धमका रहा है।
पेड़ से लटककर दे दी जान
BILASPUR BOYFRIEND SUICIDE कुछ ही देर बाद संदीप अपने घर पहुंचा और पीछे के आंगन में एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह हादसा पुलिस और युवती दोनों को झकझोर गया।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने युवक के खिलाफ पहले ही आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था। अब आत्महत्या के कारणों और संबंधित साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है। मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।