Trending Nowशहर एवं राज्य

आज से बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट हो जाएगी बंद! जानिए वजह…

बिलासपुर: बिलासपुर से उड़ान भरने वाली अलायंस एयर ने पांच जून से शुरू की गई भोपाल फ्लाइट को 26 सितंबर से बंद करने का निर्णय लिया है. इसका कारण यात्री की कमी बताई जा रही है. वहीं भोपाल फ्लाइट को बंद करने के बाद नई दिल्ली-जबलपुर बिलासपुर फ्लाइट का समय बदल गया है. यह फ्लाइट कल 26 सितंबर से जबलपुर से 11:35 बजे आने के बाद 11.50 बजे जबलपुर के लिए वापस हो जाएगी.

बता दें कि अलायंस एयर ने शहर के लोगों की मांग को ध्यान रखते हुए नई दिल्ली-जबलपुर बिलासपुर के बीच चलने वाली फ्लाइट को भोपाल तक विस्तार करने निर्णय लिया था. इसलिए पांच मई से सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार , बुधवार और शुक्रवार को भोपाल फ्लाइट की सुविधा मिल रही थी. अंचल के लोग उसका लाभ भी उठा रहे थे. लेकिन एकाएक अलायंस एयर ने बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट को 26 सितंबर से बंद करने का निर्णय ले लिया. इसलिए कल 25 सितंबर को बिलासपुर भोपाल फ्लाइट अंतिम उड़ान भरेगी. इसके बाद हवाई जहाज के चलने पर संशय है.

इधर आंदोलन के बाद बिलासपुर में 18 माह पहले हवाई सेवा शुरू हुई है. उसका महानगरों तक विस्तार के लिए अभी भी आंदोलन चल रहा था कि इस बीच बिलासपुर भोपाल फ्लाइट को बंद करने इस निर्णय को हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति ने विरोध शुरू कर दिया है.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: