Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG STATEMENT : करौली बाबा का बड़ा बयान, राहुल गांधी को मिला कर्मों का फल, जल्द पकड़ा जाएगा अमृतपाल

BIG STATEMENT: Karauli Baba’s big statement, Rahul Gandhi got the fruits of his actions, Amritpal will be caught soon

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर करौली बाबा का बयान आया है. इसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जैसा करेंगे, वैसा ही भरेंगे. वो अपने कर्मों का फल भोग रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि राहुल यहां अनुष्ठान करने नहीं आएंगे, बल्कि कानून का ही सहारा लेंगे.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि योगी और मोदी को मैं अपने में देखता हूं. जैसा वे करते हैं, मैं भी सोचता हूं वैसा ही कर पाऊं. करौली बाबा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि वो और बागेश्वर एक जैसे ही हैं. कोई आगे बढ़ गया कोई पीछे रह गया. दुनिया गोल है.

जल्द पकड़ा जाएगा अमृतपाल –

‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का अध्यक्ष अमृतपाल सिंह के बारे में बाबा ने कहा कि वह जल्द ही पकड़ा जाएगा. हमसे मदद मांगी गई तो अनुष्ठान करेंगे, कामना करेंगे और रोज करते भी हैं.

बयानों को लेकर चर्चा में हैं करौली बाबा –

करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया इन दिनों अपने बयानों के लिए चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर एक बड़ी टिप्पणी की थी. करौली बाबा का दावा है कि वे दोनों देशों के नेताओं की याददाश्त को मिटाकर युद्ध रोक सकते हैं.

विवादों से भी रहा है उनका नाता –

बता दें, बीते दिनों करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया पर एक भक्त ने मारपीट का आरोप लगाया था. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था. इसमें देखा जा सकता है कि बाबा और पीड़ित के बीच बहस हो रही है. बताया जा रहा है कि बाबा के आश्रम में हर रोज तीन से चार हजार भक्तों की भीड़ पहुंचती है. आश्रम में भक्तों को 100 रुपये की पर्ची कटानी पड़ती है.

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: