Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG STATEMENT : डिप्टी सीएम ने ठुकराया ऑफर, AAP छोड़कर BJP में शामिल होने मिला न्यौता, CBI, ED केस बंद हो जाते बंद

BIG STATEMENT: Deputy CM turned down offer, invited to leave AAP and join BJP, CBI, ED cases would be closed

नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं. उन पर दिल्ली में नई शराब नीति में घोटाले के आरोप लगे हैं. शुक्रवार को उनके घर पर सीबीआई ने दबिश दी थी और करीब 14 घंटे तक घर में पूछताछ और तलाशी ली थी. अब सिसोदिया को बीजेपी में आने का ऑफर मिला है. उनसे कहा गया है कि AAP को तोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाओ, सीबीआई, ईडी के केस बंद कर देंगे.

सिसोदिया ने अपने इस ट्वीट से नए आरोप बीजेपी पर लगाए हैं. सिसोदिया ने कहा कि उन्हें बीजेपी ऑफर कर रही है. पार्टी शामिल होने की पेशकश की जा रही है. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें आम आदमी पार्टी को तोड़ने पर सीबीआई और ईडी के सभी केस बंद कराने के लिए ऑफर दिया है.

सिसोदिया का जवाब- जो करना हो कर लो –

सिसोदिया ने अपने ट्विटर पर बीजेपी से मिले ऑफर का जिक्र किया है. सिसोदिया ने लिखा, मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो.

बीजेपी का पलटवार- ऐसे झूठे नेता की जरूरत नहीं –

वहीं सिसोदिया के दावे को बीजेपी ने झूठा बताया है. बीजेपी लीडर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि BJP का सबसे छोटा कार्यकर्ता होने के बावजूद मैं अभिमान से और पूरे विश्वास से कहता हूं. शराब की दलाली खाने वाले और झूठे मक्कार सिसोदिया जी जैसे लीडरों की बीजेपी को न ज़रूरत थी, ना है और न ही आगे कभी होगी. आपके “शूट एंड स्कूट” वाले ट्वीट अब मज़ेदार नहीं रहे.

आज और कल गुजरात दौरे पर सिसोदिया-केजरीवाल –

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया सहित 14 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. वहीं सिसोदिया के खिलाफ नोटिस जारी होने के बाद उन्होंने कहा कि ये क्या नौटंकी है? मैं दिल्ली में खुलेआम घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है. बाद में सीबीआई ने खंडन किया सिसोदिया को लुकआउट नोटिस जारी नहीं किया गया है. आपको बता दें आज और कल सिसोदिया और सीएम केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं.

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: