बड़ी खबर : लाल निशान पर शुरू हुआ शेयर बाजार, लेकिन ये 5 स्टॉक्स दिला सकते है आपको मुनाफा, डालिए करंट प्राइस पर नजर

Date:

मुंबई। शेयर मार्केट में गिरावट के बीच सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ने ही लाल न‍िशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्‍स 412 अंक लुढ़का। इस बीच अर्निंग्‍स सीजन में बेहतर बिजनेस आउटलुक के चलते ब्रोकरेज हाउसेस कुछ शेयरों को खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इन शेयरों में आगे करंट प्राइस से 24 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है।

Apollo Tyres Limited– प्रति शेयर टारगेट प्राइस 245 रुपये का है. 26 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 204 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 41 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

ACC Ltd – ACC लिमिटेड के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म पर प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2485 रुपये का है. 26 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 2,310 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 175 रुपये या करीब 8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Cyient Ltd– प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,100 रुपये का है. 26 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 906 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 194 रुपये या करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

ICICI Lombard General Insurance Co Ltd– ICICI लोम्‍बार्ड जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड पर प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,620 रुपये का है. 26 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 1,330 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 290 रुपये या करीब 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Tatva Chintan Pharma Chem Ltd– तत्‍व चिंतन फार्मा केमिकल लिमिटेड के शेयर में प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2875 रुपये का है. 26 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 2,322 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 553 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...