Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, किसानों की मांग जायज

रायपुर। नवा रायपुर में करीब तीन महीने से आंदोलन कर रहे 27 गांव के किसानों के समर्थन में किसान नेता राकेश टिकैत आज सुबह रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से मीडिया से बातचीत में राकेत टिकैत ने कहा, सरकार को समाधान के लिए चि_ी लिखी है। सरकार ने पहले कहा था और किसान अब उसी की मांग कर रहे। किसान को जो भी मिलेगा एकबार ही मिलेगा।उन्होंने कहा, किसानों की मांग जायज है। हम सरकार से भी बात करेंगे। दो दिन रहेंगे तो बात करेंगे। ये नहीं कि छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली की तरह आंदोलन हो इसलिए समाधान होना चाहिए। नवा रायपुर में किसानों के आंदोलन को जबरन हटाए जाने पर किसान नेता टिकैत ने कहा, किसानों के आंदोलन को बलपूर्वक नहीं हटाया जाना चाहिए। ताकत से नहीं बल्कि बातचीत से समाधान होना चाहिए।
संयुक्त किसान मोर्चा के चुनाव लडऩे की चर्चा पर कहा, संयुक्त मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ेगा। कोई अकेला लड़े वो अलग बात है। बतादें कि राकेश टिकैत आज दोपहर नवा रायपुर प्रभावित किसानों के पंचायत में शामिल होंगे।किसान नेता राकेश टिकैत नवा रायपुर में करीब तीन महीने से आंदोलन कर रहे 27 गांव के किसानों के समर्थन में रायपुर पहुंचे हैं। इस बीच राकेश टिकैत मृतक किसान परिवार से मिलने बरौदा गांव भी जाएंगे। साथ ही कयाबांधा गांव में सभा को संबोधित करेंगे। बतादें कि नवा रायपुर में 27 गांव के किसान करीब 115 दिनों से 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__01
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: