अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के मामले में प्रयागराज पुलिस ने जुर्म दर्ज कर उनके शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया है। आनंद गिरि को हरिद्वार से प्रयागराज लाया जा रहा है। इस मामले में महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने को परेशान करने के आरोप में दफा 306 के तहत जॉर्ज टाउन थाने में जुर्म भी दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में उनके दो शिष्य आध्या व संदीप तिवारी के भी नाम सामने आए हैं। महंत नरेंद्र गिरी के मठ पर पुलिस ने सख्त पहरा बैठा दिया है।
इस बीच जांच में जुटी प्रयागराज पुलिस ने प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी और उनके बेटे को हिरासत में ले लिया है. इस केस में अब तक 3 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. फिलहाल प्रयागराज के जार्ज टाउन थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है. आईपीसी 306 के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है.
आनंद गिरि के खिलाफ एफआईआर नामजद की गई. उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का पार्थिव शरीर डीप फ्रीजर में रखा है. सुबह 11 :30 पर लोगों के दर्शनों के लिए शव रखा जाएगा.