BIG NEWS : निर्देशक के बेटे ने की थी आत्महत्या, नशे की हालत में लौटे थे घर, सुसाइड से पहले हुई थी बहस
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त actor sanjay dutt की फिल्म ‘टोरबाज’ torbaaz के निर्देशक गिरीश मलिक के 17 वर्षीय बेटे मनन ने होली वाले दिन आत्महत्या कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि मनन की मुंबई में अंधेरी स्थित घर की पांचवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। हालांकि यह महज एक हादसा नहीं था, बल्कि मनन ने आत्महत्या suicide की थी।
पुलिस ने बताया घटना से पहले का सच police
अंबोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंसपेक्टर police inspector बंदोपंत बंसोडे ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि ‘मनन होली वाले दिन शराब पीकर घर आए थे और घर आने के बाद और शराब पीने लगे थे। जिस पर उनके पिता गिरीश ने उनसे शराब नहीं पीने के लिए कहा। लेकिन मनन ने किसी की नहीं सुनी और उत्तेजना में आकर खिड़की से बाहर कूदकर छलांग लगा ली। पुलिस यह भी दावा कर रही है कि पिता से बहस करने से पहले मनन ने अपनी मम्मी से भी लड़ाई की थी।
कमरे में थे गिरीश मलिक
पुलिस इंसपेक्टर police inspector बताते हैं कि जब मनन ने आत्महत्या suicide की थी, तब उनके पिता गिरीश मलिक अपने कमरे में थे। वहीं, उनकी मां किचन में काम कर रहीं थीं। जैसे ही उन्हें घटना के बारे में पता चला वैसे ही उनके माता पिता उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने मनन को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि पोस्टमॉर्टम के बाद उनका दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार होगा। दरअसल गिरीश मलिक का पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता है। इसलिए उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा।