बड़ी खबर : देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना, लगातार बढ़ रहा ग्राफ, बीते 24 घंटो में सामने आए ढाई हजार नए मरीज

Date:

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,541 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 30 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। फिलहाल भारत में संक्रमण दर 0.84 फीसदी पर है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 16 हजार 522 हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,862 लोगों ने कोरोना को हराया है।

देश के कोरोना केस बढ़ने के पीछे दिल्ली का आंकड़ा मायने रखता है। बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,083 नए मामले सामने आए थे और एक शख्स ने जान भी गंवाई थी। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 3,975 एक्टिव केस हैं। वहीं संक्रमण दर 4.48 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,02,115 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,50,19,817 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

फिर आए ढाई हजार केस

कोरोना के आंकड़ों में उछाल पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है। रविवार को भी देश में कोरोना के 2593 नए केस आए थे। हीं 44 की मौत हुई थी।

बढ़ते कोरोना केस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (27 अप्रैल) को मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने वाले हैं। इस बैठक में संक्रमण पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण एक प्रेजेंटेशन भी देंगे।

देश के कोरोना आंकड़े
कुल मामले: 4,30,60,086
सक्रिय मामले: 16,522
कुल रिकवरी: 4,25,21,341
कुल मौतें: 5,22,223
कुल वैक्सीनेशन: 1,87,71,95,781

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related