Trending Nowशहर एवं राज्य

बड़ी खबर : पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम पर सीएम भूपेश ने दिया बड़ा बयान

रायपुर। raipur  सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel ने बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार Central government पर बरसे है. उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा चुनाव Assembly elections के प्रचार के दौरान ही कहा था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के घरेलू सिलेंडर की कीमतें बढ़ेंगी. चार राज्यों में सरकार बनाने के बाद देश के लोगों को ईंधन और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी बीजेपी का पहला गिफ्ट है.

गौरतलब है कि मंगलवार को राज्य में पेट्रोल और डीजल petrol and diesel के दाम में 83 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, रायपुर में आज पेट्रोल petrol के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल diesel के दाम डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहे है. वहीं घरेलू गैस के दाम 59 रुपए बढ़ोतरी के बाद गैस सिलेंडर के दाम एक हजार पार हो गए है. अब घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 1021 रुपए देना होगा.

advt-june2025
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: