Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने JMM से दिया इस्तीफा

BIG BREAKING: Former Chief Minister Hemant Soren’s sister-in-law Sita Soren resigns from JMM

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में आंतरिक कलह का बड़ा मामला सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे पत्र में पार्टी में अपनी उपेक्षा का जिक्र किया है। यह घटना झामुमो के आंतरिक विवादों को और भी गहरा करती है।

उन्होंने पत्र में लिखा, ‘दुखी मन से मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे पति स्व दुर्गा सोरेन ने पार्टी के लिए त्याग और बलिदान किया है. पार्टी में मेरा कोई सुनने वाला नहीं है.’ बता दें कि ईडी द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद जब नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बैठक और चर्चा चल रही थी, तब सीता सोरेन ने मुख्यमंत्री पद के लिए दावा ठोंका था और कहा था कि सीएम पद पर उनका पहला हक है. हालांकि पार्टी की बैठक में सीएम पद के लिए चंपई सोरेन को चुना गया था. सीता सोरेन की पार्टी से नाराजगी लंबे समय से चल रही थी.

सीता सोरने ने पत्र में कहा, ‘मेरे परिवार के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है. मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय महासचिव और सक्रिय सदस्य हूं. वर्तमान में पार्टी की विधायक हूं, अत्यंत दुखी ह्रदय के साथ अपना इस्तीफा दे रहा हूं.’ सीता सोरेन ने पत्र में कहा, ‘मेरे स्वर्गीय पति दुर्गा सोरेन झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा और महान क्रांतिकारी थे. उनके निधन के बाद से ही मैं और मेरा परिवार लगातार उपेक्षा का शिकार रहे हैं.’

इसके अलावा सीता सोरेन ने पत्र में लिखा, ‘पार्टी और परिवार के सदस्यों द्वारा हमें अलग-थलग किया गया है, जो मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक रहा है. मैंने उम्मीद की थी कि समय के साथ स्थितियां सुधरेंगी. लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ.’ सीता सोरेन ने कहा, ‘गुरुजी बाबा ने हम सभी को एकजुट रखने के लिए कठिन परिश्रम किया. अफसोस कि उनके अथक प्रयास के बावजूद विफल रहे. मैं अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीपा दे रही हूं. आपका और पार्टी की हमेशा आभारी रहूंगी. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.’

 

 

 

 

 

 

 

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: