Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

BHARAT JODO YATRA : छत्तीसगढ़ से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे 324 नेता, देखें LIST

BHARAT JODO YATRA: 324 leaders will join the Bharat Jodo Yatra from Chhattisgarh, see list

रायपुर। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं की लिस्ट जारी हो गई है. इस सूची में कुल 324 नाम शामिल है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रदेश की प्रमुख सात नदियों का पानी और मिट्टी लेकर नेता यात्रा में शामिल होंगे. जिससे राहुल गांधी के हाथों वृक्षारोपण कराया जाएगा.

बता दें 26 नवंबर को मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में स्थित मोरटक्का से ये यात्रा शुरू होगी जो की इंदौर तक होगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक-

26 नवंबर को –

यात्रा की शुरुआत सुबह 6 बजे खरगोन के खेरदा से शुरू होगी. इसके बाद सुबह 10 बजे भानबरद में ब्रेक होगा. फिर शाम 4 बजे यात्रा दोबारा शुरू होगी. फिर शाम 7 बजे सनावद में ब्रेक होगा.

27 नवंबर को –

सुबह 6 बजे फिर यात्रा शुरू होगी. 10.30 बजे मनिहार में ब्रेक, शाम 4 बजे उमरिया चौकी, खरगोन से यात्रा फिर शुरू होगी. इसके बाद 5.30 बजे मैयापुर धाम, बलवाड़ा में ब्रेक होगा. शाम 6.30 बजे अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण के बाद दशहरा मैदान ग्राउंड, महू में नाइट स्टे करेंगे.

देखिए सूची –

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: