Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे, भंवरकुआं और खजराना फ्लाईओवर का करेंगे भूमिपूजन

इंदौर। इंदौर में भंवरकुआं और खजराना चौराहे पर भी फ्लाईओवर बनेंगे। दोनों का निर्माण इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) करेगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान दोनों फ्लाईओवर के लिए भूमिपूजन करेंगे। भंवरकुआं पर शाम करीब 6.30 बजे और खजराना पर रात करीब 8 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम होंगे।भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नगर आगमन पर एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री सबसे पहले ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी की समीक्षा करेंगे। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा कुछ निजी बैंकों के साथ रोजगार देने के लिए एमओयू किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र इंदौर-3 के 22 सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में कंप्यूटर, एलसीडी प्रोजेक्टर और फर्नीचर आदि सामग्री का भी वितरण किया जाएगा। यह सामग्री विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा प्रदान की जा रही है जिसका वितरण मुख्यमंत्री के हाथों होगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के संबंध में गणमान्य नागरिकों से चर्चा भी करेंगे और उनके सुझाव लेंगे।

Share This: