राहत भरी खबर : रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की 1 लाख डोज, टीकाकरण में आएगी तेजी

रायपुर। वैक्सीन की किल्लत के बाद आज राहतभरी खबर निलकर सामने आई है। आज कोरोना वैक्सीन की एक खेप रायपुर पहुंची। जानकारी के अनुसार 20 बॉक्स में कोवैक्सीन की 1 लाख डोज रायपुर को मिले हैं। बता दें कि रायपुर समेत सभी जिलों में वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीनेशन प्रभावित हुआ है। वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लोग पहुंच रहे हैं लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण उन्हें टीका नहीं लगा रहा है। कई लोग तो दूसरी डोज लगावाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर का चक्कर काट रहे हैं। फिलहाल अब वैक्सीन की खेप पहुंचने से टीकाकरण में तेजी आएगी।