Ban on firecrackers : दिल्ली-NCR में ही क्यों. देश में लगना चाहिए पटाखों पर बैन, दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी

Date:

Ban on firecrackers : नई दिल्ली: दिवाली करीब आते ही पटाखों पर चर्चा शुरू है। सुप्रीम कोर्ट में भी पटाखों से जुड़ी एक याचिका पर शुक्रवार सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की ओर से अहम टिप्पणी सामने आई। चीफ जस्टिस ने कहा कि पटाखों पर बैन लगाना है तो पूरे देश में प्रतिबंध लगना चाहिए। साफ हवा का अधिकार केवल दिल्ली-NCR तक सीमित नहीं रह सकता। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR के लिए विशेष रूप से लागू पटाखा प्रतिबंध नियम के आधार पर सवाल उठाया। यह टिप्पणी भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने पटाखा निर्माताओं की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान की। पटाखा बनाने वालों ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री और निर्माण पर एक साल के प्रतिबंध का विरोध किया था।

Ban on firecrackers : चीफ जस्टिस ने कहा कि पिछली सर्दियों में वह अमृतसर गए थे और उन्हें बताया गया था कि वहां का प्रदूषण दिल्ली से भी बदतर है। सिर्फ इसलिए कि दिल्ली राजधानी है और सुप्रीम कोर्ट यहां स्थित है, क्या अन्य शहरों के नागरिकों को प्रदूषण मुक्त हवा नहीं मिलनी चाहिए। कोर्ट की यह टिप्पणी पटाखा व्यापारियों द्वारा दी गई चुनौती के संदर्भ में आई है, जिसमें कहा गया था कि कई परिवारों की आजीविका इस उद्योग पर निर्भर है।
पीठ ने कहा, पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की जो भी नीति हो, वह पूरे भारत में लागू होनी चाहिए। हम दिल्ली के लिए कोई विशेष नीति नहीं बना सकते, जहां एलीट क्लास रहता है। अगर पटाखों पर प्रतिबंध लगाना है, तो उन्हें पूरे देश में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। पूरे देश में एक ही नीति होनी चाहिए।

Ban on firecrackers : वरिष्ठ अधिवक्ता अपराजिता सिंह ने अदालत को बताया कि सर्दियों के महीनों में दिल्ली की स्थिति और भी बदतर हो जाती है और हवा ऐसी होती है कि नागरिकों का दम घुट सकता है। उन्होंने कहा कि चारों ओर से भूमि से घिरी दिल्ली में वायु प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए ये असाधारण कदम उठाए हैं। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि दिल्ली में रहने वाले एलीट क्लास को प्रदूषण का खामियाजा नहीं भुगतना पड़ता क्योंकि अत्यधिक प्रदूषण वाले दिनों में वे दिल्ली से बाहर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध सहित आपातकालीन उपायों का प्रस्ताव रखा गया था, तब भी अदालत ने यह सुनिश्चित किया था कि काम के नुकसान से प्रभावित श्रमिकों को मुआवजा दिया जाए।

Ban on firecrackers : अदालत ने कहा, जब हम मजदूरों पर प्रतिबंध लगाते हैं, तो वे बिना काम के रह जाते हैं। इसका खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ता है। अदालतअगली सुनवाई पर मामले की जांच करने के लिए सहमत हो गई और केंद्र से, नीरी के परामर्श से, आवेदनों पर अपना जवाब देने और हरित पटाखों के निर्माण पर एक और स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के अधिकारियों को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई दशहरा और दिवाली त्योहारों से पहले 22 सितंबर को निर्धारित की।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related