बलौदाबाजार – पुलिस अधिकारी पर मारपीट का आरोप, किशोरी की गुमशुदगी की पूछताछ हेतु महिला को बुलाया गया था थाने
बलौदाबाजार – जिले के थाना प्रभारियों के दिन ठीक नही चल रहे है बीते पखवाड़े भर से किसी न किसी थाने से हंगामे की खबर आ रही है। पहले सिमगा पार्षद कांड, उसके बाद जिला यातायात प्रभारी का घेराव, एवम सिटी कोतवाली में विधायक द्वारा धरना प्रदर्शन । इसी कड़ी में आज पलारी थाने में सवरा डेरा की 50 से अधिक महिलाओं ने थाना प्रभारी के ऊपर मारपीट एवम पैसा मांगने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर दिया।
थाना पलारी प्रभारी सी आर चन्द्रा से मिली जानकारी अनुसार रेखा बाई सांवरा की नाबालिग पुत्री बीते 5 दिनों से घर से कही चली गई थी जिसकी सूचना परिजनों द्वारा थाने में दी गई थी । 5 दिनों के बाद नाबालिग किशोरी के वापस आ जाने की सूचना देने रेखा सवरा थाना पलारी आई थी जहाँ थाना प्रभारी द्वारा नियमानुसार मेडिकल चेकअप एवम न्यायलयीन प्रक्रिया के तहत गुमशुदा किशोरी को सुपुर्द करने की बात कही इसी बात को लेकर रेखा सवरा की थाना प्रभारी से विवाद हुआ ।
इस बात को लेकर सांवरा डेरा की महिलाएं एवम पुरुष देर रात तक थाने के सामने नारे बाजी करते हुए हंगामा करते रहे। देर रात तक मामला सुलझता हुआ न देखकर sdop बलोदा बाजार श्री अभिषेक सिन्हा पहुचे एवम लोगो को समझाने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक हंगामा चलता ही रहा।