
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति छोड़ने का एलान किया है. अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने इसका एलान किया है. उन्होंने कहा कि बिना राजनीति में आए भी सामाजिक कार्य कर सकते हैं. बाबुल सुप्रियो भाजपा के सांसद हैं. और केंद्र में मंत्री भी थे. हाल ही में हुए केन्द्रीय मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में उन्हें हटना पड़ा था. सुप्रियों ने अपने फेसबुक के अधिकृत पेज में इसे लेकर काफी लंबी पोस्ट लिखी हैं.