Trending Nowशहर एवं राज्य

आईटीआई माना, मॉडल आईटीआई भिलाई और मॉडल आईटीआई कोनी बिलासपुर में अप्रेंटिसशिप मेला 4 अक्टूबर को

 

रायपुर: राज्य के द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए 04 अक्टूबर 2021 को आईटीआई माना, मॉडल आईटीआई भिलाई और मॉडल आईटीआई कोनी बिलासपुर में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है।
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रेंटिसशिप मेला केन्द्र, Coordinators एवं Vacancy की जानकारी https://dgt.gov.in/appmelastudent/ लिंक में जाकर प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी निर्धारित तिथि को समीपस्थ मेला केन्द्र में समस्त दस्तावेजों के साथ अप्रेंटिसशिप मेला में सम्मिलित हो सकते है।

Share This: