रायपुर में आयोजित तीसरे रोजगार मेले में 116 उम्मीदवारों को सौपे गए नियुक्ति पत्र

सांसद सुनील सोनी ने नवनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कर्म रोगी बनाने का किया आहान
रायपुर। रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार साइंस कॉलेज परिसर में 20 जनवरी 2023 को आयोजित तीसरे रोजगार मेले में 116 नवनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए रायपुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी ने 25 उम्मीदवारों को और रायपुर स्थित भारत सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुखों ने 91 नवनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम में वीर बिरसा एक्का मुख्य आयकर आयुक्त रायपुर के अलावा विभिन्न विभाग के कार्यालय प्रमुख तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे इस अवसर पर नवनियुक्त उम्मीदवारों को बधाई देते हुए सांसद सुनील सोनी ने आकर्षक कर्म योगी बनाने का आहान किया उन्होंने बताया कि भारत सरकार युवाओं को बेहतर अवसर और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है कार्यक्रम के प्रारंभ में सुनील सोनी और वीर बिरसा एकता द्वारा दीप प्रज्वलित कर तीसरे रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया अंत में एस ०के मीणा आयकर आयुक्त रायपुर द्वारा धन्यवाद और आभार प्रदर्शन किया गया