टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की प्राइज मनी का ऐलान, विजेता टीम पर होगी धनवर्षा, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

Date:

दुबई। अब से कुछ दिनों बाद आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) की शुरुआत हो जाएगी। इससे ठीक पहले टूर्नामेंट की प्राइज मनी (Prize Money) का ऐलान कर दिया गया। आइए जानते हैं कि इस ग्लोबल क्रिकेट इवेंट में किसको कितनी रकम मिलेगी।

 

विनर्स पर होगी रुपयों की बारिश

 

आईसीसी (ICC) ने ऐलान किया है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के विनर्स  को 16 लाख अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे यानी करीब 12 करोड़ रुपये। वहीं रनर्स-अप टीम को 8 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, भारतीय रुपये में रकम करीब 6 करोड़ होगी।

 

सुपर-12 खेलने वाले भी होंगे मालामाल

 

आईसीसी (ICC) के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए 56 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपये) मंजूर किए गए हैं, जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 16 टीमों के बीच बांटे जाएंगे। जो टीम सुपर-12 स्टेज से ही बाहर हो जाएगी उन सभी को 70 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब 5.25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

हर जीत पर मिलेंगे बोनस अवॉर्ड

आईसीसी सुपर 12 की स्टेज के बाद हर जीत पर टीमों को बोनस अवॉर्ड भी देगी। ऐसा ही कुछ 2016 में एडिशन में ही किया जाएगा। सुपर 12 स्टेज पर होने वाले कुल 30 मैचों में 40 हजार डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 20 लाख डॉलर का इनाम बांटा जाएगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related