ANANT SINGH STAGE COLLAPSE : The stage of ‘Baahubali’ collapsed in no time…
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मोकामा सीट से जेडीयू प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शनिवार को रामपुर-डूमरा गांव में चुनाव प्रचार के दौरान उनका मंच अचानक टूट गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ एक छोटे मंच पर भाषण दे रहे थे, तभी मंच लोगों का भार नहीं सह सका और टूट गया। मंच टूटते ही अनंत सिंह समेत कई लोग नीचे गिर पड़े, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
चुनावी भीड़ में मची भगदड़
मौके पर बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे, जो “अनंत बाबू जिंदाबाद” और “जेडीयू जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे। भीड़ बढ़ने के कारण मंच पर कई लोग चढ़ गए, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया। हादसे के बाद कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, लेकिन अनंत सिंह पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने अनंत सिंह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। वहीं, जेडीयू समर्थक इसे “जोश में हुआ हादसा” बता रहे हैं।
