बस्ती। आनंद विहार से सहरसा जा रही 15558 डाउन अमृत भारत एक्सप्रेस में बुधवार की भोर लगभग 2:45 बजे विस्फोट होने से एक बोगी में भयंकर भगदड़ मच गई। यात्रियों ने तुरंत चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और बोगी में बैठे यात्री इधर-उधर भागने लगे।
यात्रियों के अनुसार, ट्रेन में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद बस्ती जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने कहा कि घटना के कारणों और विस्फोट की प्रकृति का तुरंत पता लगाया जा रहा है, तथा यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं।
