Trending Nowमनोरंजन

Amitabh Bachchan ने बेटे अभिषेक और बहू Aishwarya Rai के तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी?, ट्वीट कर कही ये बात

नई दिल्ली। अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के आपसी मतभेद को लेकर खबरों का बाजार बीते समय में लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। 17 साल पहले शादी रचाने वाला ये कपल मौजूदा समय में तलाक के रूमर्ड को लेकर चर्चा में बना हुआ है और आइए दिन अभिषेक-ऐश्वर्या को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आती हैं। परिवार में कलह की इन अटकलों पर अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने कई अहम पहलूओं पर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि बिग बी ने इशारों ही इशारों में बेटे-बहू की तलाक की खबरों पर क्या कहा है।

ब्लॉग में परिवार को लेकर लिखी ये बात

हर कोई अच्छे से जानता है कि जब भी अमिताभ बच्चन को अपने दिल की कोई बात कहनी होती है तो वह ब्लॉग पोस्ट का सहारा लेते हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहों को लेकर अमिताभ ने बिना किसी का नाम लेते हुए अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में लिखा है- अलग होने और लाइफ में किसी की मौजूदगी पर भरोसा करने के लिए बड़े ही साहस, दृढ़ विश्वास की जरूरत पड़ती है। मैं अपनी फैमिली के बारे में बहुत कम बात करना पसंद करता हूं, क्योंकि ये सिर्फ मेरा फील्ड है और इसकी प्राइवेसी बनाए रखना मेरा फर्ज। अटकलें, महज अटकलें होती हैं और बिनी किसी सत्यापन के इन्हें सच मानना बेहद गलत है और ये एक सफेद झूठ समान होती हैं। जो इनका वेरिफिकेशन मांगते हैं, उनको पेश को मैं कोई चुनौती नहीं दूंगा।

अमिताभ बच्चन के इस ब्लॉग पोस्ट से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वह इसमें किसके बारे में बात कर रहे हैं। हालांकि, पोस्ट में बिग बी ने किसी नाम मेंशन नहीं किया है। अमिताभ के इस बयान के बाद ये ऐसा लग रहा है कि फिलहाल ऐश और अभिषेक के तलाक की खबरें महज अफवाह हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: