रायगढ़. तमिल फिल्म सोरारई पोटरू के हिंदी रीमेक की तैयारी शुरू हो गई है। फिल्म निर्माण और डायरेक्शन टीम के लोग रायगढ़ पहुंचे। उन्होंने जिंदल हवाई पट्टी, पोलो ग्राउंड का जायजा लिया। इसके साथ ही एक-दो लोकेशन और देखी गई है। अक्षय कुमार और राधिका मदान अभिनीत इस फिल्म का कुछ हिस्सा शहर में फिल्माया जाएगा। लोकेशन रेकी के अब 2 अक्टूबर को कलाकारों के साथ टेक्निकल और डायरेक्शन टीम यहां आएगी। चार दिनों में शूटिंग पूरी की जाएगी। जिंदल हवाई पट्टी के साथ पोलो ग्राउंड भी देखा- छत्तीसगढ़ फिल्म नीति के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने बताया कि टीम ने रायगढ़ में जिंदल स्टील एंड पावर के नजदीक बनी हवाई पट्टी का जायजा लिया। इसके साथ ही कंपनी द्वारा तैयार कराए गए पोलो ग्राउंड भी देखी। माना जा रहा है कि शूटिंग इन दो लोकेशन पर हो सकती है। सीन को फिल्माने के लिए कुछ स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जा सकता है। डीओपी निकेत बोम्मी, आर्ट डायरेक्टर अरविंद अशोक कुमार, लाइन प्रोड्यूसर संतोष सिंह के साथ देवराज पेरुमल, अभिषेक कपूर, असीम मुंजाल, दिनेश हिंदूजा, नीलमणीकांत मिश्रा, केवी संजीत, गणेश हेगड़े,श्रीमती कार्तिकेयन, अश्वनी मिश्रा, अंतरा बैनर्जी यहां पहुंचे थे। लोकेशन रेकी के लिए फिल्म की डायरेक्टर सुधा कोंगारा को भी यहां आना था लेकिन वे नहीं आ सकीं।