भिलाई। 2022: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की बेटी आकर्षी कश्यप महिलाओं के बैडमिंटन सिंगल्स मुकाबले में सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। यह मुकाबला गांधीनगर गुजरात में चल रहा है।इस मुकाबले में स्टार शटलर कामनवेल्थ मेडलिस्ट आकर्षी कश्यप ने क्वॉर्टर फाइनल में नेहा पंडित को हराया है। आकर्षी ने प्री-क्वॉर्टर में तंसीम मीर को 21-17, 21-14 और क्वॉर्टर फाइनल में नेहा पंडित को 21-14, 16-21, 21-18 से हराया।