Trending Nowशहर एवं राज्य

ACCIDENT BREAKING : 2 बच्चों सहित चार लोगों की मौत, ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक हादसा

ACCIDENT BREAKING: Four people including 2 children died, tragic accident after being hit by a train.

सीवान। बिहार के सीवान जिले के मैरवा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में दो महिलाएं भी हैं। पुलिस के अनुसार, सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर स्थित मैरवा स्टेशन के पास स्थित लक्ष्मीपुर में एक ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी।

बताया जाता है कि दो महिलाएं अपने बच्चों के साथ खेत में गेहूं काटने के लिए गई थी। गेहूं काटने के बाद दोनों महिलाएं बच्चों के साथ खाना खाने के लिए घर लौट रही थी, तभी दोनों बच्चे वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों बच्चों को बचाने के चक्कर में महिलाएं भी ट्रेन की चपेट में आ गईं और सभी चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

सीवान रेल पुलिस के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि चारों मृतक लक्ष्मीपुर गांव के ही रहने वाले थे। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

 

 

 

 

 

 

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: