Trending Nowशहर एवं राज्य

ABDU ROZIK GETS EVICTED : बीच सफर में ‘बिग बॉस’ से बाहर हुए अब्दू रोजिक, रोते हुए शो से ली विदाई

ABDU ROZIK GETS EVICTED: Abdu Rozik, who was out of ‘Bigg Boss’ in the middle of the journey, bid farewell to the show crying

मुंबई। पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट्स में से एक अब्दू रोजिक ने कम समय में पूरे देश का दिल जीत लिया हैविदेशी होने के बावजूद उन्होंने अपनी मासूमियत से भारत में भी एक बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. वह सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कंटेस्टेंट हैं. हालांकि, उन्हें अब ‘बिग बॉस 16’ से बाहर जाना पड़ रहा है. जी हां, अब्दू रोजिक ‘बिग बॉस’ हाउस से बाहर हो गए हैं.

बिग बॉस 16 से बाहर हुए अब्दू रोजिक

सलमान खान ने वीकेंड का वार में खुलासा किया कि, अब्दू रोजिक को शो से बाहर जाना पड़ेगा. कलर्स टीवी ने इसका प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. बीच सफर में अब्दू रोजिक की बिग बॉस से बिदाई ने हर किसी को हैरान कर दिया है. अब्दू रोजिक की आंखों में भी आंसू आ गए. उन्होंने सभी घरवालों को गले लगाया और रोते हुए बिग बॉस से बाहर आ गए. उन्होंने ये भी कहा कि, वह सभी लोगों को याद करेंगे. अब्दू रोजिक के जाने से बिग बॉस के घर में उदासी छा गई है.

क्यों बिग बॉस से बाहर हुए अब्दू रोजिक

अब्दू रोजिक का अचानक बिग बॉस से जाना लोगों के लिए सवाल खड़े कर रहा है. शनिवार का वार में पता चलेगा कि, अब्दू को क्यों बिग बॉस से विदा लेना पड़ा. हालांकि, मिस्टर खबरी के मुताबिक, अब्दू रोजिक को मेडिकल रीजंस की वजह से बिग बॉस से जाना पड़ा, लेकिन वह सिर्फ दो दिनों के लिए बिग बॉस से बाहर हैं. इसके बाद वह फिर से वापसी करेंगे. फिलहाल, अब्दू रोजिक के चाहने वाले उन्हें दो दिनों तक बिग बॉस हाउस में नहीं देख पाएंगे. खबरें तो ऐसी भी हैं कि, इस हफ्ते साजिद खान का भी एविक्शन हो जाएगा. यही नहीं, कहा जा रहा है कि, एविक्शन के 24 घंटे बाद साजिद की शो में वापसी भी हो गई है.

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: