Aamir Khan on Fake Political Ad Video: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का हाल में ही एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. जहां ये फेक खबर फैलाई गई कि एक्टर एक राजनैतिक पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के बीच इस तरह के वीडियो को देख आमिर खान भड़क उठे. एक्टर की टीम ने इस मामले पर कानूनी एक्शन लेने का फैसला लिया है. साथ ही ऑफिशियल बयान जारी कर साफ किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो फेक है. जिसका आमिर खान से कोई लेना देना नहीं है.
आमिर खान का बयान
आमिर खान की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हम ये साफ करना चाहते हैं कि मिस्टर आमिर खान ने 35 साल के करियर में कभी भी किसी पॉलिटिकल पार्टी को प्रमोट नहीं किया है. उनके एफर्ट्स तो जागरूकता के प्रति जरूर रहे हैं. उन्होंने कई सालों में चुनाव आयोग के लिए जरूर कैम्पेन किए हैं.’
FIR दर्ज
‘हम ये क्लीयर कर देना चाहते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का एक्टर से कोई लेना देना नहीं है. वह किसी विशेष पार्टी के पक्ष में कभी कुछ नहीं कहते हैं. ये डीपफेक वीडियो एकदम गलत है. मुंबई पुलिस की साइबर सेल में हमने एफआईआर भी दर्ज करवाई है.’