Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXAL ENCOUNTER BIG BREAKING : नक्सली कमांडर शंकर राव ढ़ेर, 18 नक्सलियों के शव बरामद, चुनाव से पहले पुलिस माओवादियों की जबरदस्त मुठभेड़

CG NAXAL ENCOUNTER BIG BREAKING: Naxalite commander Shankar Rao killed, bodies of 18 Naxalites recovered, fierce encounter with police and Maoists before the elections.

रायपुर। देश में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ हुई है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवानों के घायल होने की खबर है. छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में मुठभेड़ जारी है, घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजा गया है.

सूत्रों के मुताबिक, नक्सली कमांडर शंकर राव के इस मुठभेड़ में मारे जाने की आशंका है. अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं, साथ ही बड़ी संख्या में स्वचालित राइफलें भी बरामद की गई हैं. जानकारी के मुताबिक 3 पुलिसकर्मी इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं. पुलिस जल्द ही इस मामले पर एक बयान जारी करेगी.

पहले चरण में होने हैं चुनाव

बता दें कि कांकेर में 19 अप्रैल को मतदान होना है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में रायपुर और जगदलपुर के बीच स्थित कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिनमें से छह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इन विधानसभा सीटों में गुंडरदेही, संजारी बालोद, सिहावा (एसटी), डोंडी लोहारा (एसटी), अंतागढ़ (एसटी), भानुप्रतापपुर (एसटी), कांकेर (एसटी) और केशकाल (एसटी) शामिल हैं. मूल रूप से बस्तर जिले का हिस्सा, कांकेर 1998 में एक अलग जिला बन गया.

Share This: