Trending Nowशहर एवं राज्य

राज्यपाल सुश्री उइके से सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर,आदिवासी आरक्षण के संबंध में ज्ञापन सौंपा

रायपुर   राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रांताध्यक्ष श्री भारत सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से संवैधानिक प्रावधानों के तहत् छत्तीसगढ़ में आदिवासी जनसंख्या को आधार मानकर आरक्षण विधेयक लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि 32 प्रतिशत से कम आरक्षण आदिवासियों के हितों के खिलाफ है। साथ ही प्रतिनिधियों ने इस संबंध में राज्यपाल से निवेदन करते हुए कहा कि वे राज्य शासन को जनजातिय हितों के अनुरूप आरक्षण विधेयक लाने के लिए निर्देशित करें।
सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से कहा कि आदिवासियांे के विकास के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया गया था। परंतु पर्याप्त आरक्षण के अभाव में जनजातियों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने राज्यपाल से कहा कि संविधान में अनुसूचित जाति और जनजाति दोनो के लिए आरक्षण का आधार जनसंख्या को माना है। परंतु अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जनसंख्या को आधार बनाने का कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है। इस संबंध में राज्यपाल ने कहा कि वह राज्य में आदिवासियों के अधिकारों को लेकर निरंतर कार्य कर रहीं हैं। साथ ही उन्होंने आदिवासी प्रतिनिधिमण्डल को भरोसा दिलाया कि वह आदिवासियों के साथ सभी के हितों के संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी।
इस अवसर पर श्री बी.एल. ठाकुर, श्री भारत सिंह, श्री बी. पी. एस. नेताम, श्री आर. बी. सिंह, श्री हीरालाल नायक, श्री पी.आर.नायक, श्री नरसिंह ठाकुर, श्री एम. आर. ठाकुर, श्री विक्रम लकड़ा, श्री आनंद प्रकाश टोप्पो, डॉ. शंकरलाल उइके, श्री जे. मिंज, श्री मोहित ध्रुव, श्री कल्याण सिंह बरिहा, श्री गणेश ध्रुव, श्री मनोहर ठाकुर, श्री मदन लाल कोरपे, श्रीमती वेदवती मंडावी, श्रीमती वंदना उइके, श्रीमती कमलादेवी नेताम, श्री सनमान सिंह उपस्थित थे।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: