20 घंटे बाद खारुन नदी में मिली एक लाश, 2 और लोगों को तलाश जारी

Date:

खरोरा: रायपुर के खारुन नदी में टीचर समेत 3 लोगों के डूबने के मामले में घटना के 20 घंटे बाद एक शव मिला है। वहीं SDRF की टीम अब भी 2 और लोगों की लाश कर रही है। धरसींवा इलाके के रहने वाले शिक्षक लखनलाल बंजारे(58) सोमवार को मुर्रा गांव में खारुन नदी में बने एनीकट को अपनी भतीजे शेखर बंजारे(28), नाती हरजीत भारती(15) के साथ पार कर रहे थे। उसी दौरान पैर फिसलने से पहले हरजीत नदी में बह गया था। उसे ही बचाने के चक्कर में शेखर भी उसके पीछे गया, मगर उसका भी पैर फिसला और वह डूब गया। इसके बाद लखनलाल बंजारे भी दोनों के पीछे गया, लेकिन वह भी नदी में डूब गए थे। जिसके बाद से तीनों का कुछ पता नहीं चल रहा था। सोमवार को एनीकट पार करते समय पैर फिसलने से टीचर समेत 3 लोग नदी बह गए थे। जिसके बाद से उनकी तलाश की जा रही थी। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।

हादसा सोमवार को दोपहर में करीब 12 से 12.30 के बीच हुआ था। ये भी बताया गया था कि एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा था। इसके बाद इसी पार करने का जोखिम इन लोगों ने उठाया था। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना दी थी। इसके बाद से एसडीआरएफ की टीम तीनों की तलाश कर रही थी। इसके बावजूद सोमवार शाम तक तीनों का कुछ पता नहीं चल सका था। इधर, मंगलवार को फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, तब सुबह करीब 9 बजे घटनास्थल से कुछ दूर में शेखर का शव मिला है। वहीं टीचर और उनके नाती की तलाश जारी है। इस मामले में धरसींवा से कांग्रेस विधायक अनीता सिंह भी नजर बनाए हुए हैं। वो पल-पल की जानकारी स्थानीय प्रशासन से ले रही हैं। इसके अलावा आस-पास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG CONGRESS: मृत व्यक्ति को कांग्रेस ने बनाया मंडल अध्यक्ष, भाजपा ने साधा निशाना

CG CONGRESS: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हुई मंडल अध्यक्षों...

CGMSC Scam: EOW की बड़ी कार्रवाई, डायसिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मार्केटिंग हेड कुंजल शर्मा गिरफ्तार

CGMSC Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (CGMSC) घोटाला...

CG BREAKING: वरिष्ठ पत्रकार आर.कृष्णा दास बने CM साय के सलाहकार

CG BREAKING: रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास को...