Big Accident: बारातियों से भरी बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर, 6 लोगो को मौके पर मौत, कई घायल…

उत्तर प्रदेश: रायबरेली जिले में रविवार की आधी रात के नसीराबाद इलाके में बारात से लौट रही बोलेरो में कुछ बच्चे भी सवार थे। गौरीगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज ही पहुंची थी कि सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद वहा चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजने में पुलिस की मदद की।
घायलों की बिगड़ती हालत को देखकर बोलेरो से निकाल कर सभी को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर करना पड़ा। जहां चिकित्सकों ने छह को मृत घोषित कर दिया। चार अन्य घायलों का उपचार जारी है।हादसे की वजह तेज रफ्तार होने की आशंका जताई जा रही है।
इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों की पहचान हो चुकी है। ये हैं अमेठी के गुड़रे गांव के कल्लू, कल्लू का 8 साल का बेटा सौरभ, शाहगढ़ के कृष्ण कुमार सिंह, नेवढ़िया के शिवमिलन, शाहगढ़ के वीर रामपुर के रवि तिवारी और गौरीगंज के पचेहरी गांव के त्रिवेणी प्रसाद। घायलों में पचेहरी के मुकेश, गनेसी गांव के अनुज और अनिल और मुंसीगंज के लवकुश हैं.