CG TRANSFER BREAKING : कई थाना प्रभारियों का तबादला, SP ने जारी किया आदेश, देखें सूची
बिलासपुर। प्रदेश में पुलिस विभाग में लगातार तबादले का सिलसिला जारी है। वहीँ इसी कड़ी में न्यायधानी में 4 थाना प्रभारियों का तबादला (4 police station in-charges transferred) किया गया है। जिसका आदेश SSP पारुल माथुर (SP Parul Mathur) ने जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक सुनील कुर्रे (Inspector Sunil Kurre) को तारबाहर, उप निरीक्षक सागर पाठक (Sagar Pathak) को साइबर से सिरगिट्टी, उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा (Prasad Sinha) को सकरी से साइबर और फैजुल होदा शाह (Faizul Hoda Shah) को सिरगिट्टी से सकरी थाना का प्रभार सौंपा गया है।
देखें आदेश