Trending Nowदेश दुनिया

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज, कर्मचारियों को मिल सकता है रुका हुआ डीए और एरिएर, 2 लाख तक हो सकता है फायदा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक (central cabinet meeting) होने वाली है।ये बैठक 3.30 बजे शुरू होगी। इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिल सकता है। कर्मचारियों के रुके हुए डीए और एरियर (DA and arrear) पर फैसला हो सकता है। अगर केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में डीए और एरियर जारी करने का फैसला लिया जाता है, तो कर्मचारियों को सीधे दो लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है। साथ ही  ये राशि एकमुश्त उनके खाते में आएगी।

बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीनों से रुके हुए डीए (dearness allowance) को जारी करने का फैसला अभी तक नहीं किया गया है। लेकिन आज की कैबिनेट मीटिंग में इस पर फैसला हो सकता है। सरकार एक ही किश्त में डीए एरियर देकर इसे निपटाने की योजना बना रही है। अगर ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त 2 लाख रुपये तक आ सकते हैं। लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए बकाया 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा। वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर मिलेगा

दो बार अपडेट होता है डीए

केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए साल में दो बार जनवरी से जुलाई के बीच अपडेट किया जाता है। महंगाई भत्ते (DA) की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके डीए का निर्धारण होता है। बता दें कि सरकारी कर्मचारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए दिया जाता है। यह कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए दिया जाता है।

आईपीएफ और बीएमएस की पीएम से अपील

18 महीने के एरियर का मामला पीएम मोदी तक पहुंच गया है। एरियर भुगतान को लेकर भारतीय पेंशनभोगी मंच (Indian Pensioners Forum) ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी है। पीएम से बीएमएस ने भी अपील की है कि वो इस मामले में हस्तक्षेप करें और वित्त मंत्रालय को एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच रोके गए डीए, डीआर के एरियर को जल्द जारी करने का निर्देश दें।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: