Trending Nowदेश दुनिया

यहां मर्दों की जबरन कराई जाती हैं दो शादियां, मना करने वाले को दी जाती है खौफनाक सजा, पढ़ें पूरी खबर…

अफ्रीका : दुनियाभर में किसी भी इंसान को एक शादी करने की कानूनी मान्यता होता ही लेकिन दुनिया के कुछ देश या स्थान ऐसे भी हैं जहां एक नहीं बल्कि दो शादियां करने का रिवाज है.यही नहीं वहां दूसरी शादी के लिए पुरुषों के साथ जबरदस्ती की जाती है यानी अगर पुरुष न माने तो उन्हें जबरन दूसरी शादी करने के लिए मजबूर किया जाता है. अगर कोई पुरुष दूसरी शादी करने से मना करता है तो उसे सजा भी दी जाती है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं अफ्रीका महाद्वीप के एक देश की जहां हर पुरुष को दो पत्नियां रखने का अनोखा कानून है.अफ्रीकी देश इरिट्रिया में हर पुरुष को दो शादी करनी होती हैं. क्योंकि इस देश में दो शादियां करना अनिवार्य होता है. यही नहीं अगर कोई पुरुष दो पत्नियां नहीं रखता तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाती है, सजा के तौर पर उन्हें जेल में भी डाल दिया जाता है. इस अनोखे कानून की वजह ये है कि, इरीट्रिया में महिलाओं की संख्या के मुकाबले पुरुषों की संख्या बहुत कम है. जिसका मुख्य वजह इथियोपिया से हुआ गृह युद्ध है. पुरुषों के दो शादी करने के कानून के अलावा महिलाओं को लेकर भी एक सख्त कानून बनाया गया है.इस कानून के तहत वहां रहने वाली महिलाएं अपने पति की दूसरी शादी में रुकावट या किसी भी तरह अड़चन पैदा करने की कोशिश नहीं कर सकतीं, अगर वो ऐसा करती हैं तो उन्हें उम्रकैद की सजा दी जाती है. बता दें कि दुनियाभर में हर देश में अलग-अलग तरह के रीति-रिवाज हैं जिनमें अफ्रीका महाद्वीप के देशों में इस तरह के तमाम कानून हैं. जो दुनिया के बाकी देशों में नहीं हैं.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: