उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की सौजन्य भेंट

Date:

रायपुर। उप राष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन का आज राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में औपचारिक स्वागत किया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका भी उपस्थित रहे।

गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उप राष्ट्रपति से सौजन्य भेंट की और राज्य से जुड़ी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। भेंट के दौरान राज्यपाल श्री डेका भी उपस्थित थे।

इस मौके पर उप राष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन, राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मिलकर भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राजभवन परिसर में डॉ. हजारिका के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को नमन किया।

कार्यक्रम में राज्य की प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी, राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, तथा राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि दी।

> उल्लेखनीय है कि डॉ. भूपेन हजारिका को आधुनिक असम का सांस्कृतिक दूत कहा जाता है। उन्होंने संगीत, साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्र में अमिट योगदान दिया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...