नई दिल्ली। राष्ट्रपति ने आज भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरकर एक ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बने। sortie पूरी करने के बाद उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि,
> “राफेल पर उड़ान मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। इस शक्तिशाली विमान की पहली उड़ान ने मुझे देश की रक्षा क्षमताओं पर नया गर्व महसूस कराया है।”
राष्ट्रपति ने आगे कहा कि वह भारतीय वायुसेना की दक्षता और प्रतिबद्धता से अत्यंत प्रभावित हैं। उन्होंने इस सफल sortie के आयोजन के लिए भारतीय वायुसेना और अंबाला वायुसेना स्टेशन की पूरी टीम को बधाई दी।
राफेल लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना की ताकत का प्रतीक माना जाता है, और राष्ट्रपति की यह उड़ान देश की रक्षा शक्ति और आत्मनिर्भरता के प्रति विश्वास को और मजबूत करती है।
