CHHATH PUJA ASHLEEL DANCE : Video of obscene dance on Chhath Puja in Raipur goes viral
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान एक विवाद खड़ा हो गया है। रायपुर के बिरगांव स्थित बड़ा तालाब में आयोजित छठ कार्यक्रम में युवतियों द्वारा किए गए कथित अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में भारी नाराज़गी है और इसे धार्मिक भावना से खिलवाड़ बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को डूबते सूर्य को और मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ राजधानी समेत पूरे प्रदेश में छठ पूजा का समापन हुआ। इसी बीच बिरगांव में हुए आयोजन में भक्ति गीतों की जगह फिल्मी और भौंडे गानों पर नाच-गाना किया गया। वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या अब धार्मिक पर्व भी मनोरंजन और अश्लीलता का मंच बनते जा रहे हैं?
एक यूजर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा – “छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बिरगांव बड़ा तालाब में छठ पूजा जैसे पवित्र पर्व पर जब भक्ति गीतों की जगह अश्लील ठुमके लगे, तो गुस्सा फूटना लाजमी था। क्या अब भक्ति के नाम पर अश्लीलता का तड़का लगाना ज़रूरी हो गया है?”
छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति और परंपरा के बीच ऐसे आयोजन समाज को गलत दिशा में ले जाने वाले बताए जा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि धार्मिक पर्व आत्मिक शांति और संयम का प्रतीक होते हैं, न कि मनोरंजन का साधन।
वहीं, प्रशासनिक स्तर पर अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि हमने नहीं की है।
